Gunnaur Faces Severe Encroachment Issues Disrupting Traffic and Business गुन्नौर में अतिक्रमण के चलते चरमराई यातायात व्यवस्था, लग रहा जाम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGunnaur Faces Severe Encroachment Issues Disrupting Traffic and Business

गुन्नौर में अतिक्रमण के चलते चरमराई यातायात व्यवस्था, लग रहा जाम

Sambhal News - गुन्नौर नगर पंचायत में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। सड़क किनारे अवैध ठेले, वाहन पार्किंग और होर्डिंग्स के कारण यातायात व्यवस्था में बाधा आ रही है। दुकानदारों को भी ग्राहकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 28 March 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर में अतिक्रमण के चलते चरमराई यातायात व्यवस्था, लग रहा जाम

नगर पंचायत गुन्नौर में अतिक्रमण की समस्या दिन-व-दिन गंभीर होती जा रही है। तहसील तिराहे से सरकारी अस्पताल और गुन्नौर पुलिया तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। विशेष रूप से गुन्नौर तहसील, नगर पंचायत और डाकघर के आस-पास सड़क किनारे खड़े ठेले, अवैध वाहन पार्किंग और फड़ वालों की वजह से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ता है। गुन्नौर के प्रमुख इलाकों में सब्जी, गोलगप्पे, चाऊमीन और अन्य ठेले सड़क किनारे लगने से रास्ता संकरा हो गया है। इसके अलावा, टेम्पो, रिक्शा और अन्य वाहन सड़कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े रहते हैं। जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि डिवाइडर तक पर होर्डिंग्स और बोर्ड लगाकर कब्जा कर लिया गया है। जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो रहा है। अतिक्रमण से सबसे अधिक परेशानी दुकानदारों को हो रही है। सड़क किनारे बनी दुकानों के आगे ठेले और वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते। इससे कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है। दुकानदारों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और लोगों को राहत मिल सके। हालाकि कई बार लोग अतिक्रमण को लेकर शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी, दुकानदारों व लोगों को अतिक्रमण से कब निजात मिलेगी।

शिवरात्रि और अन्य आयोजनों पर बढ़ जाती है परेशानी

कस्बा में अतिक्रमण की वजह से शिवरात्रि जैसे बड़े पर्वों और आयोजनों के दौरान विकराल रूप ले लेती है। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। जाम इतना होता है कि वाहन रेंग-रेंग कर निकलते हैं। गर्मी के मौसम में अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम में लोगोों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। उसके बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

कस्बा गुन्नौर में काफी समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से आये दिन जाम के हालात बने रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या समाधान नहीं हो सका है।

- बिजेन्द्र सिंह

नगर पंचायत से लेकर तहसली रोड व ब्लाक पर पुरी तरह अतिक्रमण से घिरा हुआ है। इसकी वजह से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

- आसिफ सलमानी

कस्बा में दुकान के आगे रोड के किनारे लोगों ने बोर्ड व होर्डिंग लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जबकि दोनों ओर ठेले वाले खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से जाम लगता है।

- बबलू कुमार

गुन्नौर में सड़क किनारे व दुकानों के आगे ठेल खोमचो वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से दुकानों पर ग्राहक कम आते हैं। जिसकी वजह से दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है।

- सुशील अग्रवाल

कस्बा में समय समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता रहा है। फिर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिससे जाम की स्थिति ना बने और लोगों को परेशानी ना हो।

- अमरेश तिवारी, ईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।