India Boycotts Chinese Products Youth Leaders Demand Action Against China and Pakistan चीन में बने सामान का किया बहिष्कार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIndia Boycotts Chinese Products Youth Leaders Demand Action Against China and Pakistan

चीन में बने सामान का किया बहिष्कार

Sambhal News - अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने महाजन मोहल्ला चौराहे पर चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग की। युवा नेताओं ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताया और भारत सरकार से चीन के सामान पर प्रतिबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
चीन में बने सामान का किया बहिष्कार

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में महाजन मोहल्ला चौराहे पर चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार कर चीन व पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। भारत सरकार से चीन के सामान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। युवा प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ने कहा की पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ है। जो हमेशा हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहता है, जिसका मुंह तोड़ जवाब हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ऊपर हमला करके देती रहती है। सबसे अधिक पाकिस्तान की मदद करने वाला चीन है, जबकि हिंदुस्तान में चीन के प्रोडक्ट खूब धड़ल्ले से बिक रहे हैं।

यह भी एक देशभक्ति है कि अगर हम बॉर्डर पर जाकर दुश्मनों का मुकाबला नहीं कर सकते है तो उस देश के प्रोडक्ट का खुलकर बहिष्कार करना चाहिए और जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो। युवा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के प्रोडक्ट व चैनलों पर भारत सरकार को तुरंत रोक लगा देनी चाहिए, जिससे पूरी दुनिया में यह संदेश जाए कि हिंदुस्तान के दुश्मन देश का जो साथ देगा उसका हम भारतीय उसके उत्पादकों का खुलकर विरोध करेंगे। युवा जिला उपाध्यक्ष उमेर शम्सी ने कहा कि आज बाजारों में सबसे ज्यादा चीन की सामान बिक रहा है। यहां तक की चाइनीस मांझा जो की कई लोगों की मौत का सबब बन चुका है और घातक सिद्ध हो रहा है लोगों के लिए भारत सरकार इस पर रोक लगानी चाहिए। साथ ही पाकिस्तान सीरियल या चैनल पर भी तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में शाह आलम मंसूरी, अनुज वार्ष्णेय, उमेर शम्सी, इरफान मंसूरी, नाजिम मलिक, मोहम्मद सद्दाम, अंकित कुमार, विनय बाबू, मोहम्मद इमरान शमसी, अब्दुल रहमान आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।