Leopard Sighted on Babarala Rajpura Road Creates Panic Among Villagers गुन्नौर में तेंउुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLeopard Sighted on Babarala Rajpura Road Creates Panic Among Villagers

गुन्नौर में तेंउुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत

Sambhal News - बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज के पास एक तेंदुआ सड़क पार करते हुए देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एक कार के सामने से गुजरते समय लोग डर गए। वन विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
गुन्नौर में तेंउुए दिखने से ग्रामीणों में दहशत

बबराला रजपुरा रोड पर विलेजा हाउस एवं मेहुआ हसनगंज के नजदीक सड़क पार करते हुए तेंदुआ देखा गया, इलाके में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो रही है। हालात यह हैं कि शुक्रवार देर रात रजपुरा की तरफ से आ रही एक कार के सामने से तेंदुआ रोड से गुजर रहा था,जिसे देख कार में सवार लोग डर गए । क्षेत्र में कई जगह तेंदुए को लेकर चर्चा बनी हुई है लेकिन अभी तक वन विभाग को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शुक्रवार को बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज एवं विलेजा हाउस के नजदीक सड़क पार करते हुए एक तेंदुआ देखा गया ,रजपुरा साइड से भगवान सिंह अपनी गाड़ी लेकर अपने गांव जा रहे थे, तभी बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज से निकलते ही रोड क्रॉस करते हुए उन्होंने तेंदुआ को देखा तो उनके साथ बैठे लोग डर गए और उन्होंने इसके बारे में कई लोगों को बताया ।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेत में बालक तेंदुआ होने की बात कह रहा था, उस खेत से किसी बड़े जानवर के गरजने की आवाज आ रही थी। रजपुरा क्षेत्र में तेंदुआ की मौजूदगी से लोग खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। बन दरोगा अमन गंगवार ने बताया कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसा कुछ है तो दिखवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।