टीम ने मच्छरों व उनसे होने वाले रोगों से बचाव की दी जानकारी
Sambhal News - जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय और एसएलटी द्वारा ग्राम आटा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। टीम ने घरों का निरीक्षण करते हुए मच्छरों के लार्वा की पहचान की और ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू, चिकिन...

जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय व एसएलटी द्वारा ग्राम आटा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। जिसमें रेंडम आधार पर घर-घर जाकर सोर्स रिहवशन की कार्रवाई का कार्य किया गया। टीम ने घरों के अंदर साफ पानी कहा एकत्रित होता है, जिसमें पानी की टंकी, फ्रिज के पीछे मनी प्लांट, छथ व अथवा घर के अंदर रखे गमले आदि स्थानों को देखा। टीम द्वारा पानी भरे कन्टेनरों में मच्छरों के लार्वा को खोजा गया। इस दौरान ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू, चिकिन गुनिया, दिमागी बुखार, टाईफस, लेप्टोस्पाइरोसिस आदि रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया कि मलेरिया, डेंगू व चिकिनगुनिया का मच्छर साफ पानी व रूके हुए पानी में अंडे देता है। इसलिए घरों के अंदर तथा बाहर पानी का भराव न होने दे। प्रत्येक सप्ताह कूलर, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे व बोतल में लगे पौधे के पानी को अवश्य बदलें। पानी निकालने के बाद बर्तन को अच्छे से साफ करें। साथ ही घर में भोजन आदि को ढककर रखे तथा चूहों को घर से भगाए। ग्रामीणों को रात को सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने व खिड़कियों व दरवाजों में जाली का प्रयोग कर मच्छर के काटने से बचाव की जानकारी दी। बुखार, मलेरिया व डेंगू की जांच सरकारी में कराए जाने के लिए कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।