केंद्रों पर सही से की जाए बच्चों के वजन व लंबाई की माप: डीएम
Sambhal News - बहजोई में डीएम की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी आईसीडीएस, मिशन शक्ति व समाज कल्याण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आधार व मोबाइल सत्यापन, बच्चों की लंबाई व वजन मापने, टेक होम राशन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की...

बहजोई। डीएम की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी आईसीडीएस, मिशन शक्ति व समाज कल्याण की बैठक हुई। इसमें आईसीडीएस के तहत आधार व मोबाइल सत्यापन पर चर्चा की गई। डीएम ने शत-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश दिए। सोमवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि वीएचएसएनडी सत्र पर बच्चों की लंबाई व वजन अच्छे से किया जाए। टेक होम राशन को लेकर फीडिंग सही की जाए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति विद्यालयों में लगाए जाने की बात कही। सैम मैम बच्चे, एनआरसी चंदौसी, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, लर्निंग लैब पर चर्चा की गई। पूरक पोषण आहार में गैप चिहिंत करने के निर्देश दिए। डीएम ने मिशन शक्ति के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी ली। इस बीच 16 संस्कारों तथा कन्या सुमंगला के लंबित आवेदन पर भी चर्चा हुई। वहीं वृद्धावस्था पेंशन, फैमिली आईडी, शादी अनुदान योजना, अभ्युदय योजना, आश्रम पद्धति विद्यालय समेत पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान के लंबित आवेदन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, डीपीओ चन्द्रभूषण व डीएसडब्ल्यूओ तिनेज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।