पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश, निंदा
Sambhal News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। अब्बासी वेलफेयर सोसायटी ने हमले की निंदा की है और पाकिस्तान की कायराना हरकतों की आलोचना की है। सोसायटी ने भारत सरकार से मांग की...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में अब्बासी वेलफेयर सोसायटी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। सोसायटी के अध्यक्ष अजीम अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले पुलवामा में हमारे वीर सैनिकों को शहीद किया, और अब अपने परिवारों के साथ कश्मीर घूमने गए बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जो बेहद नाकाबिले बर्दाश्त है। अजीम अब्बासी ने भारत सरकार से मांग की कि भारतीय सेना को चाहिए कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर आतंक की इस फैक्ट्री को हमेशा के लिए समाप्त करे। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है, और अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाए। सोसायटी ने हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के साथ गहरी संवेदना भी जताई। देश का हर नागरिक आज शोकाकुल है, पर साथ ही आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा भी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।