Old Pension Restoration Demand Grows Uttar Pradesh Employees Submit Memorandum to MP पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद आदित्य यादव को सौंपा गया ज्ञापन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOld Pension Restoration Demand Grows Uttar Pradesh Employees Submit Memorandum to MP

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद आदित्य यादव को सौंपा गया ज्ञापन

Sambhal News - अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रतिनिधियों ने सांसद आदित्य यादव को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नई पेंशन प्रणाली को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने की अपील की। 15 लाख उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 8 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद आदित्य यादव को सौंपा गया ज्ञापन

शुक्रवार को अटेवा-पेंशन बचाओ मंच, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष मंजीत मोहन ने सांसद आदित्य यादव को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नई पेंशन व्यवस्था (एनपीएस) और एकीकृत पेंशन व्यवस्था (यूपीएस) समाप्त कर पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 15 लाख कर्मचारियों समेत देश के लगभग एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। नई पेंशन योजना (एनपीएस) सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अत्यधिक नुकसानदायक साबित हो रही है। 1200 से 4000 रुपये तक की कम पेंशन मिलने के कारण उनका जीवन-यापन कठिन हो गया है। देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले अर्द्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन से वंचित करना गलत है। सरकारी संस्थानों के निजीकरण को रोकने और राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने की जरूरत बताई गई। लोगों ने सांसद से अनुरोध किया गया कि वे संसद में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएं और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसे आगामी चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग करें। शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, तो वे देशव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को उचित मंच पर उठाएंगे और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।