गंगा घाट पर अब नहीं बजेगा डीजे, लगा प्रतिबंध
Sambhal News - बबराला के गंगा घाट पर मुंडन संस्कारों के दौरान डीजे बजाने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है। तेज आवाज के कारण झगड़े और अव्यवस्था की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायतों को ध्यान में...

बबराला स्थित गंगा घाट पर लगातार हो रहे मुंडन संस्कारों में डीजे बजाने की बढ़ती प्रवृत्ति अब पुलिस के निशाने पर आ गई है। डीजे की तेज आवाज के चलते हो रहे झगड़े, मारपीट और अव्यवस्था को देखते हुए गुन्नौर थाना पुलिस ने शनिवार से घाट पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि बीते कई दिनों से राजघाट गंगा घाट पर डीजे की तेज धुनों के कारण मुंडन संस्कार में शामिल लोगों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस वजह से घाट का शांतिपूर्ण माहौल बार-बार बिगड़ रहा था।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घाट पर डीजे ले जाने और बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। पुलिस की इस पहल से शनिवार को गंगा घाट पर आयोजित मुंडन संस्कार शांतिपूर्वक संपन्न हुए, जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। बबराला कस्बे के लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि गंगा घाट धार्मिक और पवित्र स्थल है, यहां तेज ध्वनि और अशांति का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। डीजे की वजह से माहौल खराब हो रहा था, जिससे श्रद्धालु असहज महसूस करते थे। थाना प्रभारी ने घाट पर आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखें और नियमों का पालन करें। किसी भी प्रकार की मनमानी पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को डीजे न होने से शांतिपूर्ण तरीके से मुंडन संस्कार आयोजित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।