स्कूलों में आधार कार्ड अनिवार्य, पर मशीनें अभी तक चालू नहीं
Sambhal News - संभल जिले में शिक्षकों के समक्ष नामांकन प्रक्रिया को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। शासन के निर्देशानुसार आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, लेकिन अधिकांश बच्चों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है।...

संभल। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सामने प्रवेश प्रक्रिया को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। शासन के निर्देशानुसार नामांकन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अधिकांश बच्चों का आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है। इससे बच्चों का ऑनलाइन नामांकन अटक गया है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बीते दिनों निर्देश जारी किए थे कि जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर 8 अप्रैल तक आधार बनाने की मशीनें चालू कर दी जाएं ताकि बच्चों का आधार बन सके और नामांकन प्रक्रिया समय से पूरी की जा सकें। लेकिन 14 अप्रैल बीतने के बाद भी अधिकांश बीआरसी पर आधार नामांकन की व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन नामांकन के लिए आधार नंबर आवश्यक है, क्योंकि जब तक बच्चे का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, तब तक उसकी अपार आईडी नहीं बन पाएगी। अपार आईडी के बिना प्रेरणा पोर्टल पर बच्चे का पंजीकरण नहीं हो सकता। ऐसे में शिक्षकों के सामने यह दुविधा है कि आधार के बिना बच्चों का नामांकन करें या नहीं। अभिभावक भी परेशान हैं।
जिले में स्कूल चलो अभियान के तहत 5 हजार से अधिक बच्चों के नामांकन हो चुके हैं। असमोली में आधार बनाने की मशीन चालू है। बहजोई में भी जल्द संचालन होने की संभावना है। बगैर आधार के भी बच्चों के नामांकन किए जा रहे हैं, जब मशीनों का संचालन शुरू हो जाएगा, तो ऑनलाइन नामांकन करने की प्रक्रिया कराई जाएगी।
- अलका शर्मा, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।