Thieves Strike Twice in Kaila Devi Area Stealing Inverter Cash and More दो दुकानों का ताला तोड़कर इनवर्टर और नकदी चोरी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsThieves Strike Twice in Kaila Devi Area Stealing Inverter Cash and More

दो दुकानों का ताला तोड़कर इनवर्टर और नकदी चोरी

Sambhal News - थाना कैला देवी क्षेत्र के सौंधन चौकी में गुरुवार रात दो दुकानों में चोरी की घटनाएं हुईं। चोरों ने एक दुकान से इनवर्टर, बैटरी, स्पीकर और नकदी चुराई। दुकानदारों ने सुबह दुकान पहुंचने पर चोरी की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
दो दुकानों का ताला तोड़कर इनवर्टर और नकदी चोरी

थाना कैला देवी क्षेत्र के सौंधन चौकी अंतर्गत गुरुवार रात को चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलकर ताले तोड़ दिए। चोर दुकान से इनवर्टर, बैटरी, स्पीकर और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी सुबह दुकानदारों के दुकान पहुंचने पर हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पहली घटना बस स्टैंड पर नई की दुकान की है। सौंधन गांव निवासी आदिल की दुकान सौंधन चौकी के सामने बस स्टैंड पर स्थित है। रोजाना की तरह वह गुरुवार शाम दुकान बंद कर घर चला गया। जब शुक्रवार सुबह दुकान पहुंचा तो खिड़की टूटी हुई थी और अंदर से इनवर्टर, बैटरी और स्पीकर गायब थे। दूसरी घटना भारत पेट्रोल पंप के सामने बांस-बल्ली की भमोरी पट्टी गांव निवासी रामसेवक यादव की है। गुरुवार रात वह दुकान बंद कर घर गया, लेकिन जब सुबह लौटा तो दुकान के ताले टूटे मिले। जांच करने पर गल्ले से 10,000 नकद, इनवर्टर और बैटरी चोरी हो चुके थे। दोनों दुकानदारों ने सौंधन चौकी पहुंचकर चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। चोरी की लगातार घटनाओं से इलाके में व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।