युवती ने तेजाब पीकर दी जान तो प्रेमी रेल के आगे कूदा
Sambhal News - थाना बनियाठेर क्षेत्र के एक गांव में तीन साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया। युवती ने जबरन रिश्ता तय करने से आहत होकर तेजाब पी लिया, जबकि प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। गांव...

थाना बनियाठेर क्षेत्र के एक गांव में तीन साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया। परिजनों के जबरन रिश्ता तय करने से आहत युवती ने तेजाब पीकर जान दे दी। प्रेमिका की मौत के चंद घंटों बाद ही प्रेमी ने भी रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। एक साथ दो मौतों से गांव सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों से लेकर गांव वाले तक कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती का गांव के ही एक युवक से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों काफी समय से छिप-छिप कर कर मिल रहे थे। इसकी भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने उस पर बंदिशें लगाना शुरू कर दी। हाल ही में उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। साथ ही युवती की गोद भराई की रस्म भी कर दी गई। इससे आहत युवती ने शुक्रवार रात घर में रखा तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे चंदौसी के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां हालत गंभीर होने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन सुबह उसका शव गांव ले आए और आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। युवती के परिजन इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर रहे है, लेकिन जब इसकी जानकारी प्रेमी को हुई तो वह बुरी तरह टूट गया। युवक शनिवार सुबह सात बजे घर से निकलकर चंदौसी - मुरादाबाद रेलवे मार्ग पर गुमथुल स्टेशन से आगे पहुंच गया। इस दौरान सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर चन्दौसी की तरफ से अलीगढ़ -गजरौला पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। युवक ट्रेन के आगे कूद पड़ा। उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतक के परिजन थाना बनियाठेर पुलिस, आरपीएफ मौके पर पहुंच गए। मौके पर ग्रामीणों की भी खासी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ दो मौतों से गांव में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण दोनों के प्रेम प्रसंग के चर्चा दबी जुबान से कर रहे थे। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या किए जाने की बात सामने आयी है। प्रेम प्रसंग की भी बात कही जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
रोज पिता के लिए खेत में लेकर जाता था चाय
चन्दौसी। मृतक अपने पिता के साथ गेहूं काटने जाता था, लेकिन शनिवार को वह गेहूं काटने नहीं पहुंचा। मृतक के पिता ने बताया के उसका बेटा गेहूं काटने में सहयोग करता था। पिता सुबह पांच अपने बड़े बेटे के साथ खेत पर चला जाता था। शुक्रवार को पिता के कहने के अनुसार चाय लेकर पहुंचा। शनिवार को वह सुबह सात बजे घर से तो निकला, लेकिन चाय लेकर नहीं आया। वह खेत पर न जाकर रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गया और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
युवक कर रहा था मुरादाबाद से आईटीआई
चन्दौसी। मृतक युवक अपने पिता के साथ खेती के कार्य में सहयोग तो करता ही था। इसके अलावा वह मुरादाबाद से आईटीआई भी कर रहा था। वह गेहूं की कटाई के कारण इन दिनों आईटीआई नहीं जा रहा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। सभी का रो रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।