Two Young Bikers Seriously Injured in Hit-and-Run Incident on Babarala-Moradabad Highway अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTwo Young Bikers Seriously Injured in Hit-and-Run Incident on Babarala-Moradabad Highway

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

Sambhal News - बबराला-मुरादाबाद हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने मानवता दिखाते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचाया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 7 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

बबराला-मुरादाबाद हाईवे पर स्थित डाकघर के पास सोमवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायल सड़क पर तड़पते रहे, तभी वहां से गुजर रहीं एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर भिजवाया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार लेखपाल कॉलोनी बबराला निवासी कुंवर पाल पुत्र हरनाम सिंह एवं ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र बाबूराम बाइक से कस्बे में किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही वे डाकघर के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके से गुजर रहीं एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बिना समय गंवाए दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में रखकर सीएचसी गुन्नौर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।