महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने में मुकदमा
Sambhal News - कैला देवी थाना क्षेत्र में एक महिला को राजकुमार द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने और 85 हजार रुपये नकद एवं आभूषण चुराने का मामला सामने आया है। इंद्रपाल ने पहले थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने...

कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने और घर में रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चुराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र निवासी इंद्रपाल ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 23 जनवरी को उनकी पत्नी को राजकुमार, जो बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव निमठोली का निवासी है, बहला-फुसलाकर ले गया। महिला 85 हजार रुपये नकद और आभूषण भी साथ ले गई। इंद्रपाल ने 23 जनवरी को कैला देवी थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने 29 जनवरी को एसपी से शिकायत की। अब एसपी के आदेश पर कैला देवी पुलिस ने आरोपी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।