हसनपुर में खंडहर में लटका मिला युवक का शव, मची खलबली
Sambhal News - हसनपुर। युवक का शव घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खंडहर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजन मामले

युवक का शव घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर खंडहर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजन मामले को सुसाइड मान रहे हैं। मंगलवार सुबह दीपपुर रोड मोहल्ला कायस्थान निवासी लोगों ने देखा कि शहर से सटी शहाबुद्दीन की लकड़ी की बंद टाल के खंडहर में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मोहल्ले में खलबली मच गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय प्रशांत जोशी पुत्र मयंक रस्तोगी के रूप में हुई। परिवार में कोहराम मच गया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। परिजनों ने माना कि प्रशांत ने सुसाइड किया है। रात में किसी वक्त वह घर से उठकर चला आया और यहां आकर फांसी लगा ली। हालांकि, परिजन सुसाइड का कारण नहीं समझ पा रहे। प्रशांत चार भाई बहनों में बड़ा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।