Bakhira Town Faces Severe Traffic Jam Due to Encroachments जाम की समस्या से जूझ रहा बखिरा कस्बा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBakhira Town Faces Severe Traffic Jam Due to Encroachments

जाम की समस्या से जूझ रहा बखिरा कस्बा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के बखिरा कस्बे में अतिक्रमण के कारण बाजार में जाम की समस्या गंभीर हो गई है। पुलिस चौकी, इण्टर कालेज चौराहा सहित अन्य स्थानों पर जाम से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 10 April 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
जाम की समस्या से जूझ रहा बखिरा कस्बा

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा कस्बे के प्रमुख स्थान अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं। इससे बाजार में लगने वाला जाम वर्षों से गम्भीर समस्या बना हुआ है। पुलिस चौकी, इण्टर कालेज चौराहा, सहजनवां तिराहा, अमरडोभा, रसूलाबाद तिराहे पर आए दिन लगते जाम से जूझना लोगों की मजबूरी बन गई है। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकानें व रेहड़ी लगाना, सड़क पर पार्किंग बना लेना जाम का प्रमुख कारण बन रहा है। दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें सड़क पर भी सामान रखने में कोई डर नहीं है। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। हालात यह है कि आपालकालीन सेवाएं भी इससे बाधित होती रहती हैं। शनिचरा बाजार में चार पहिया व दो पहिया वाहन लेकर गुजरना तो मुश्किल भरा हो गया है। जाम की हालात आए दिन ऐसी हो जाती है कि पैदल चलने तथा साइकिल से निकलने में लोगों को कड़ी मशक्कत करना पड़ता है। कस्बे में ई-रिक्शा की बाढ़ आ गई। सड़क पर निगाह दौड़ाते ही ई-रिक्शा की भरमार नजर आने लगती है। बेतरतीब तरीके से इनके चालक सरपट हर जगह वाहन घुसाते रहते हैं। जिसकी वजह से जाम कम होने के बजाए बढ़ता जाता है। दुकानदार सड़क व पटरी पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाए रहते हैं और सड़क पर ही खरीदार भी जमे रहते हैं। जिसकी वजह से पग-पग चलना मुश्किल बना रहता है। अवैध कब्जा सिर्फ फुटपाथ पर ही खत्म नहीं हुआ, सामान सड़क पर भी आ गया है। अतिक्रमण का दायरा कम होने के बजाए बढ़ता चला जा रहा है। ठेले वाले सड़क के बीचो-बीच बेखौफ होकर सब्जी व फल बेचते हैं। ठेला, खोमचा के बाद बेतरतीब दो पहिया, चार पहिया वाहनों के खड़ा करने से भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। किसी के विरोध करने पर सभी झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पूरे दिन ठेले वाले सड़क की पटरी तक कब्जा जमाए रहते हैं। जिसकी वजह से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। पुलिस चौकी के आस-पास अधिकांश दुकानदार पटरी पर अच्छा खासा किराया लेकर ठेला व टंकी मे दुकान चलवाते हैं।

सड़क की पटरी पर खड़े रहते हैं ठेले :

सड़क की पटरी पर ठेला होने के कारण साइकिल सवार, बाइक सवार और चार पहिया वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर किसी अन्य दुकान पर सामान खरीदने चले जाते हैं, जिससे जाम की समस्या प्रतिदिन गंभीर हो रही है। यहां कपड़े, किराने, हार्डवेयर का सामान खरीदने के लिए पूरे दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। मंगल बाजार के सर्राफा गली में सड़क संकरी है। इसी सड़क पर बर्तन व्यवसायी भी हैं। दुकानों के ग्राहक हमेश सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं। खुद दुकानदार भी सड़क का अतिक्रमण किए हुए हैं। जिसकी वजह से आए दिन लोगों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सहजनवां तिराहे से होकर गुजरना कठिन :

कस्बे का मुख्य चौराहा सहजनवां तिराहा है। यहां सड़क की फुटपाथ पर दुकानें सजी रहती हैं। जिसकी वजह लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। अगर सड़क पर कोई चार पहिया वाहन आ गया तो हालत और भी खराब हो जाती है। इन दुकानों पर खरीदार पूरे दिन बने रहते हैं। उनके वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े रहने से जाम की समस्या बनी रहती है। यहां अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण हटाने को लेकर जिम्मेदारों की निष्क्रियता से हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।

सुबह-शाम बढ़ जाती है जाम की समस्या :

कस्बे में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से हर दिन जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-शाम के समय यह समस्या और बढ़ जाती है, जब सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है और यातायात ठप हो जाता है। अमरडोभा के बुद्धहिया बाजार में शाम को जाम की स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि लोग बड़ी मुश्किल से आते-जाते हैं। जाम की समस्या का लोग रोज ही सामना करते हैं।

बाजार के सड़कों की पटरी, नाली पर हो गया है अवैध कब्जा

जाम लगने वाली जगहों पर रहने वाले लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे रहने वाले अधिकतर लोगों ने नाली पर ही कब्जा कर लिया। इतना ही नही कई जगह पर सड़क की पटरी पर भी अवैध कब्जा बना रहता है। जिसकी वजह से जाम की स्थिति कम नहीं हो रही है। बरसात होने पर जल निकासी भी बुरी तरह से प्रभावित रहती है। इसके अलावा मुख्य मार्ग का आवागमन भी प्रभावित रहता है, जिससे आपातकालीन सेवाएं भी बाधित होती हैं। कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अपने सामने सड़क की पटरी पर पैसा लेकर लगवाते हैं ठेला व रेहड़ी

बखिरा कस्बे में पुलिस चौकी के आस पास व सहजनवां तिराहे पर दुकानदार अपने घर के सामने सड़क की पटरी पर मासिक किराया लेकर ठेला व रेहड़ी की दुकान लगवाते हैं। जिसका मासिक किराया दो हजार से तीन हजार तक वसूला जाता है। जिसके कारण सडक पर जाम की समस्या बढ़ जाती है।

इण्टर कालेज चौराहे पर अक्सर लगता है जाम

कस्बे के इंटर कालेज तिराहे पर अवैध टैम्पो स्टैण्ड चलता है। जिसके चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूल में छुट्टी के समय छात्रों को आने-जाने मे काफी परेशानी होती है। सड़क की पटरी पर अतिक्रमण के चलते छात्र-छात्राओं सड़क के बीच से होकर चौराहा पार करना पडता है। जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर पंचायत को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

ईओ आदित्य प्रकाश ने कहा कि बखिरा कस्बे में अवैध अतिक्रमण को लेकर वृहद अभियान चलाया जाएगा। कस्बे को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराते हुए लोगों की राह आसान की जाएगी। कहां-कहां अतिक्रमण है इसे चिन्हित कर हटाने की शुरुआत की जाएगी। चेयरमैन मो. आमिर अंसारी ने कहा कि कस्बे में समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता रहता है। सड़क पर अवैध कब्जा हटवाने के जल्द ही सख्ती पूर्वक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जनहित की इस समस्या को दूर कराने में सभी का सहयोग जरूरी है। नगर की समस्याओं का सार्थक समाधान प्राथमिकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।