झांसा देकर हार्ववेयर की दुकान से दो नया पानी मोटर लेकर फरार
Santkabir-nagar News - कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत टेमा रहमत चौराहे

कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत टेमा रहमत चौराहे के पास शुक्रवार की दोपहर में हार्ववेयर की दुकान से बाइक सवार दो युवक झांसा देकर दो नया पानी मोटर लेकर फरार हो गए। घटना 24 घंटा बीत जाने के बाद भी चोरी का पता पुलिस नहीं लगा पाई।
टेमा रहमत चौराहे के निकट शुक्रवार की दोपहर के समय लाल बाइक पर सवार दो युवक हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर रह रहे एक लड़के के सामने मोबाइल कान के पास रखकर झूठे ही मालिक से बात हुई कि दो मोटर दुकान से ले लिए। इसके बाद दुकान के अंदर रखा दो मोटर लेकर दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर मालिक ने तुरंत दुकान के सामने लगे कैमरे में देखा जिसमें बाइक पर सवार दो युवक लेकर जा रहे हैं। घटना की जानकारी नजदीकी कांटे पुलिस को दी लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद चोरी का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई। वहीं बात टेमा रहमत पुलिस बूथ पर लगा कैमरा काफी दिनों से खराब पड़ा है और न ही कोई कर्मी बूथ पर नजर आता है। ऐसे में चोर-उचक्कों का हौसला दिन प्रतिदिन और ही बढ़ता जा रहा है। पीड़ित अजीजुल्लाह ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।