Brother Attacks Sibling Over Family Dispute in Sant Kabir Nagar सगे भाई पर मढ़ा पीटने का आरोप,दर्ज कराया केस, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBrother Attacks Sibling Over Family Dispute in Sant Kabir Nagar

सगे भाई पर मढ़ा पीटने का आरोप,दर्ज कराया केस

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में उमरी कला गांव में एक भाई ने अपने ही भाई पर हमला किया। पीड़ित वेद प्रकाश मिश्र का आरोप है कि 6 अप्रैल 2025 को छोटे भाई सत्यप्रकाश ने विवाद के दौरान उसे डंडे से मारा, जिससे उसे चोटें आईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 8 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
सगे भाई पर मढ़ा पीटने का आरोप,दर्ज कराया केस

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उमरी कला गांव में सगे भाई पर ही मारने-पीटने और धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित वेद प्रकाश मिश्र पुत्र स्वर्गीय रवींद्र नाथ मिश्र का आरोप है कि वह 6 अप्रैल 2025 को सांय लगभग 6:30 बजे अपने पैतृक आवास ग्राम उमरीकला पर मौजूद थे। जहां उसके छोटे भाई सत्यप्रकाश मिश्र उर्फ आनंद मिश्र निवासी उपरोक्त एवं हाल मुकाम जवाहरचक नौसढ़ खजनी रोड थाना गीडा जनपद गोरखपुर उसके पैतृक विवाद की बात को लेकर उसे एवं छोटे भाई प्रिय प्रकाश मिश्र उर्फ अतुल व सौरभ मिश्र एवं मामा के लड़के शुभम मिश्र के बीच बातचीत चल रही थी।

इसी बीच एकाएक क्रोधित होकर उसके भाई सत्य प्रकाश मिश्र के जरिए पास में पड़े डंडे को उठाकर उसके ऊपर प्रहार कर दिया गया। जिसे उसके पैर, पीठ, हाथ पर काफी चोटें आईं। लोगों के बीच-बचाव से उसकी जान बची। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज देते हुए कहा कि तमाम तरह की धमकी दी। इसके बाद 112 नंबर पर फोन करते ही कैंपस की बाउन्ड्री कूद कर भाग गए। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।