गर्मी बढ़ते ही बच्चों में उल्टी व दस्त शुरू, पीआईसीयू वार्ड फुल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ने के कारण
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ने के कारण बच्चों में उल्टी और दस्त की समस्या बढ़ गई है। जिसके कारण पीआईसीयू वार्ड व पीडियाट्रिक वार्ड भर गए हैं। इन वार्डों में भर्ती बच्चों में गर्मी के साथ तेज बुखार, उल्टी-दस्त, पानी की कमी और निमोनिया से बीमार बच्चे शामिल हैं। इमरजेंसी के लिए अस्पताल में कुछ बेड सुरक्षित किए गए हैं।
भीषण गर्मी से बच्चे अब बीमार होना शुरू हो गए हैं। इन दिनों हालत यह है कि दो दिन में 20 बच्चे आईसीयू व पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती हुए हैं। इसके कारण वार्ड फुल होने के करीब है। वैसे इन वार्डों में जो बच्चे भर्ती हो रहे हे उनके सेहत में काफी सुधार हो रहा है। उल्टी दस्त शुरू होने पर पांच माह की नीतू पुत्री राम, डेढ़ वर्षीय कीर्ति पुत्री ओम, सात माह की महिमा पुत्री राम किशुन, तीन वर्षीय मांडवी पुत्री महेंद्र सिंह, नौ वर्षीय रूपेश पुत्र सुरेश कुमार प्रजापति, डेढ़ वर्षीय मीनाक्षी पुत्री लक्ष्मन सिंह, सात वर्षीय दिव्य कुमार पुत्र पुष्पेंद्र तिवारी को अस्पताल के वार्डों में भर्ती किया गया है। अस्पताल में अचानक डायरिया और बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने से आईसीयू वार्ड भर चुके हैं। वार्ड में उपचार शुरू होने पर बच्चों की सेहत में काफी सुधार भी हो रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीपी सिंह ने बताया कि दो दिन से ओपीडी में डायरिया से बीमार बच्चों की संख्या में काफी बढोत्तरी हो गई है। वैसे बासी भोजन, बच्चों के शरीर में पानी की कमी से बचना चाहिए। हमेशा तरल सामानों का प्रयोग करने के साथ ही बच्चों में यदि दो से तीन बार दस्त की समस्या हो तो वे तुरंत नजदीकी अस्पताल के डाक्टर से दिखाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।