Long Queues at Santkabirnagar Hospital Due to Seasonal Illnesses नही कम हो रही अस्पताल में मरीजों की संख्या, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLong Queues at Santkabirnagar Hospital Due to Seasonal Illnesses

नही कम हो रही अस्पताल में मरीजों की संख्या

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की लंबी कतार रही।

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 19 March 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
नही कम हो रही अस्पताल में मरीजों की संख्या

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की लंबी कतार रही। मौसम बदलने के कारण पेट दर्द के सबसे अधिक मरीज रहे। इन मरीजों में भी बच्चों की संख्या अधिक रही। चिकित्सक इन मरीजों का उपचार करने में लगे रहे।

अस्पताल में बच्चों को दिखाने के लिए मरीज के परिजन ओपीडी हाल में बैठे रहे। उनके परिजन पर्ची काउंटर पर लाइन लगाकर पर्ची लेकर बाल रोग विभाग में बैठे चिकित्सक डॉक्टर डीपी सिंह के पास उपचार कराने के लिए पहुंच रहे थे। सबसे अधिक मौसम बदलने के कारण बच्चों में वायरल फीवर से ग्रसित बच्चे शामिल रहे। चिकित्सक इन मरीजों की आवश्यक जांच करवाने के बाद उन्हे दवा देकर घर भेज दिए। वही फिजिशियन डॉ रमाशंकर सिंह व कुमार सिद्धार्थ कक्ष के सामने भी 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बदन दर्द व बुखार से निजात पाने के लिए उन्हे दिखा रहे थे। हड्डी विभाग में भी घुटनों में दर्द को लेकर मरीज कतार में खड़े रहे। ईसीजी कराने के लिए मरीजों की भीड़ अधिक रही ।

दवा लेने के लिए मरीजों के छूटे पसीने

पहले तो मरीजों को चिकित्सक तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा। किसी तरीके से वे संबंधित विभाग के चिकित्सक के पास उपचार कराने के लिए पहुंचे तो उन्हे दवा लेने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। यहां से अधिकांश मरीज दवा न मिलने पर बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने को मजबूर हुए। राज कुमार, सेवाराम, संतलाल, रेशमा, झिनका देवी, बदामा देवी समेत अन्य मरीजों ने बताया कि हम सब को कतार में एक घंटे से अधिक का समय हो गया उसके बाद भी दवा नही मिल सकी। ऐसे में हम सब बाहर से रूपये देकर दवा को खरीदे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।