सीओ की जांच के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्ज
Santkabir-nagar News - मेंहदावल के बसडीला मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता मीना देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि 23 अप्रैल को चार...

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के बसडीला मोहल्ले में लगभग एक पखवारा पहले हुई मारपीट में मामले में सीओ की जांच पूरी हो गई। जांच में उन्होंने चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश मेंहदावल पुलिस को दिया है। जिस पर पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर चार लोगों पर केस दर्ज किया है। मेंहदावल पुलिस को दिए गए तहरीर में बसडीला मोहल्ला निवासी मीना देवी पत्नी सुभाष ने लिखा है कि 23 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे वह अपने घर पर थी। अचानक गांव के ही राधेश्याम, अनूप, सुग्रीव, सर्वजीत आ गए। इसके पहले ही वह कुछ समझ पाती घर के सामने भूमि विवाद को लेकर गाली गुप्ता देने लगे।
इसका विरोा किया तो सभी ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे मेरे हाथ की हड्डी टूट गई। मामले में एक पक्ष का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। वहीं पीड़िता के मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मेंहदावल कर रहे थे। मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तथा घटना की पुष्टि होने पर सीओ के निर्देश पर मेंहदावल पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्घ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सीओ के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।