खलीलाबाद की सबसे बदहाल सड़क की मरम्मत को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद के विधियानी मोड़ से तितौवा रेलवे क्रासिंग को जोड़ने वाली

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद के विधियानी मोड़ से तितौवा रेलवे क्रासिंग को जोड़ने वाली शहर की सबसे बदहाल सड़क के नव निर्माण को लेकर दर्जनों मोहल्ले वासियों ने बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि विधियानी रोड का नव निर्माण लगभग नौ वर्ष पूर्व कराया गया था। निर्माण के दौरान भी मानक पूरे नहीं किए गए थे। इसके अलावा सड़क के किनारों पर जल निकासी के लिए नाली तक का निर्माण नहीं कराया गया था। जिसके चलते यह सड़क बनने के कुछ माह बाद ही टूटनी शुरू हो गई थी। बाद में मुखलिसपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण हो गया और फ्लाईओवर के रास्ते बड़े वाहनों के लिए सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक नो इंट्री लगा दी गई। जिसके चलते छोटे-बड़े सभी वाहनों का दबाव विधियानी रोड पर ही आ गया। सभी वाहन इसी सड़क से होकर त्रिपाठी मार्केट और तितौवा रेलवे क्रासिंग के रास्ते शहर और राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ आवागमन करते हैं। वाहनों के भारी दबाव के चलते सड़क टूटकर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
हालत यह है कि इस सड़क पर सैकड़ों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं। दुर्घटना के चलते एक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। बीते दिनों जल निगम द्वारा सड़क को खोदकर पाइपलाइन डाल दी गई है। जिसके चलते सड़क से उड़ती धूल के चलते मोहल्लेवासियों का जीवन नारकीय बन चुका है। बढ़ती जा रही दुश्वारियों से आजिज आ चुके मोहल्ले वासियों ने वरिष्ठ पत्रकार गोरखनाथ मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क की बदहाली का संज्ञान लेते हुए अविलम्ब उच्च गुणवत्ता से युक्त सड़क और दोनों किनारों पर नाली निर्माण कराए जाने की मांग किया है। इस मौके पर पूर्व सभासद मनोज राय, रिंकू सिंह, संदीप पाठक उर्फ गुड्डू बाबा, रवि मिश्र, भोला यादव, अमरेश बहादुर पाल, महेश जायसवाल, गोलू वर्मा, गणेश यादव, एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव, अभिषेक यादव गामा, विवेक वर्मा, पुष्पेंद्र राय, प्रिंस राय, कन्हैया प्रजापति, अजय दूबे, मनीष राय, प्रिंस राय सहित तमाम साथी मौजूद रहे।
शीघ्र शुरू कराया जाएगा सड़क का निर्माण : डीएम
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि विधियानी रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से पहले भी मिल चुकी थी। बुधवार को स्थानीय नागरिकों ने शिकायती पत्र सौंपकर उसकी वास्तविक स्थिति और राहगीरों को होने वाली पीड़ा के बारे में विस्तार से अवगत कराया है। सम्बन्धित विभाग को सड़क निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही सड़क और उसके दोनों किनारों पर जल निकासी के लिए नाली निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।