स्काउट गाइड ने श्रमदान के बाद लिया प्रशिक्षण
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में स्काउट भवन में चल रहे प्रशिक्षण के चौथे दिन श्रमदान के बाद स्काउट गाइड ने व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार और जांच की। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक हरिचंद्रनाथ ने बच्चों के चारित्रिक विकास...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। स्काउट भवन में चल रहे प्रशिक्षण के चौथे दिन स्काउट गाइड ने श्रमदान करने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त किया। टोली वार, बीपी सिक्स व्यायाम हुआ। इसके उपरांत ध्वज शिष्टाचार के साथ व्याख्यान एवं लिखित एवं मौखिक जांच की गई। प्रशिक्षण जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा नियुक्त एलओसी एएलटी स्काउट बस्ती अमित कुमार शुक्ल के संचालक में शिविर संचालित हो रहा है। सायं काल कैंप फायर में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त हरिचंद्रनाथ पहुंचे। उन्होंने कहा इस तरह के कैम्पों से बच्चों के अंदर शारीरिक, मानसिक बौद्धिक आध्यात्मिक चारित्रिक आदि गुणों का विकास होता है।
आप सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद उज्ज्वल भविष्य मंगलमय हो। इस अवसर पर जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। कहा कि जनपद में हर साल तृतीय सोपान जांच शिविर चलता है और यही सफल बच्चे राज्य पुरस्कार जांच शिविर में प्रतिभाग करते हैं। इस प्रमाण पत्र से बच्चों को 5 अंक का वेटेज दिया जाता है। राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र से 10 अंक का वेटेज दिया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हीरालाल अरुण कुमार ओझा, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट अभिषेक कुमार सिंह, गाइड कमिश्नर श्रीमती निशा यादव, स्काउट कमिश्नर राकेश सिंह, स्काउट मास्टर मुकेश कुमार, आलोक पांडेय, अंकित यादव, डीओसी स्काउट रमेश चंद्र यादव, डीओसी गाइड बबिता, तहसील काउंसलर खलीलाबाद विकास कुमार, तहसील काउंसलर धनधटा, जामवंत यादव ब्लाक स्काउट मास्टर पंकज चौधरी,वर्षा चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे। कुल लगभग,55 स्काउट एवं 60 गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।