पांच अप्रैल तक वाहनों के सत्यापन का समय निर्धारित
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में यातायात सीओ अजय सिंह ने बैठक आयोजित की, जिसमें ई-रिक्शा, टेंपो और टैक्सी चालकों का वाहनों का सत्यापन कराया गया। सभी वाहन चालकों को 05 अप्रैल 2025 तक अपने वाहनों का सत्यापन कराने का...

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यातायात सीओ अजय सिंह ने पुलिस लाइन में टीएसआई परमहंस, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, ईओ अवधेश भारती, रोडवेज प्रभारी टीएन दूबे के साथ बैठक की। बाइ में नगर पालिका स्टैंड के समस्त ठेकेदार व व्यापार मंडल के साथ ई रिक्शा, टेंपो, टैक्सी चालकों क रिजर्व पुलिस लाइन में बुलाकर वाहनों का सत्यापन कराया गया। इसके साथ ही साथ जनपद में चल रहे समस्त ई-रिक्शा,टेंपो व टैक्सी के लिए 05 अप्रैल 2025 तक वाहनों के सत्यापन करने का समय निर्धारित किया गया। जिसमें समस्त वाहन चालक और वाहन स्वामी नगर पालिका खलीलाबाद के कार्यालय पर जाकर निर्धारित तिथि तक अपने वाहनों का सत्यापन करा लें। जिससे 05 अप्रैल 2025 तक समस्त सत्यापित ई-रिक्शा, टेंपो व टैक्सी चालकों को आई-कार्ड वितरित किया जा सके। उक्त तिथि तक जिनके वाहनों का सत्यापन नहीं होगा। उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।