Village Outreach in Sant Kabir Nagar MLA Addresses Local Issues विधायक ने एसडीएम के साथ सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsVillage Outreach in Sant Kabir Nagar MLA Addresses Local Issues

विधायक ने एसडीएम के साथ सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के थरौली गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी और एसडीएम संजीव कुमार राय ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने आवास, बिजली, पानी और राशन कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 10 April 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने एसडीएम के साथ सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल पूर्वी कछार के थरौली गांव में जन चौपाल लगाया गया। क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के साथ एसडीएम संजीव कुमार राय ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, बिजली, पानी, राशन कार्ड को लेकर शिकायत की। जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या को दूर कराने को निर्देशित किया। चौपाल के दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि गांवों में सभी बुनियादी सुविधाओं की बहाली सरकार की प्राथमिकता है। गांव में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। घर-घर बिजली पंहुचाते हुए हर गरीब के अपने छत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। मुफ्त राशन योजना से हर गरीब को पेट भर रहा है। किसान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें समृद्ध बनाया जा रहा है। प्रदेश में कई कम्पनियां के निवेश से युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास शुरू किए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि गांवों में नियमित जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं सुनी जाएगी। जिससे समयबद्ध तरीके से समस्या का निस्तारण होने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।