SE sahab making big mistake by not picking up phone MLA scolded him after calling 10 times फोन न उठाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं SE साहब, 10 बार में भी नहीं उठाई कॉल तो MLA ने लगाई क्लास, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SE sahab making big mistake by not picking up phone MLA scolded him after calling 10 times

फोन न उठाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं SE साहब, 10 बार में भी नहीं उठाई कॉल तो MLA ने लगाई क्लास

  • शाहजहांपुर जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा विद्युत एसई की फोन पर जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 13 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
फोन न उठाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं SE साहब, 10 बार में भी नहीं उठाई कॉल तो MLA ने लगाई क्लास

यूपी के शाहजहांपुर जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा विद्युत एसई की फोन पर जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विधायक की आडियो सुनकर तमाम लाइक, कमेंट्स आ रहे हैं। बता दें कि विधायक सिंधौली के मुड़िया पवार में बिजली विभाग की लापरवाही से जली किसानों की फसलों के नुकसान का निरीक्षण करने पहुंची थीं, जहां पर किसानों ने उनको रोककर बिजली विभाग की शिकायत कर दर्द बयां किया। जिसके बाद विधायक सलोना कुशवाहा का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल फोन एसई को लगाया।

हैलो नमस्कार: एसई साहब बोल रहे हैं, जी हां: फिर विधायक नाराजगी जाहिर करते हुए बोलती हैं कि यह बताइए कि आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हैं। आप जनता से बढ़कर नहीं हैं, आपका कार्य है जनता की सेवा करना। ऐसे काम नहीं चलेगा कि लोग दस दस कॉल कर रहे हैं और आप फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं। आगे विधायक बोली कि मुड़िया पवार में 40 एकड़ फसल जल गयी है और आपका फोन ही नहीं उठ रहा है, दस कॉल खुद मैंने की।

कम से कम यहां आकर किसानों के दुख दर्द में खड़े हो आकर, ऐसे काम नहीं चलेगा, आपसे सब नाराज हैं, यह सुन लीजिए, हर अधिकारी का कर्तव्य है जनता की सेवा करना, शासन प्रशासन का भी यही कार्य है। आप फोन न उठाकर गलती कर रहे हैं, एसई साहब: विधायक इतने में ही नहीं रुकी, उन्होंने फिर चेतावनी देते हुए कहा कि आपके खिलाफ सब लोग तहरीर देने जा रहे हैं। आपकी आवाज सब फोन पर सुन रहे हैं, फोन न उठाकर बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, एसई साहब: सरकार तनख्वाह दे रही है कि आप लोगों की समस्याओं को सुन नहीं रहे हैं।