श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फटा, तीन घायल
Shahjahnpur News - खुटार में शुक्रवार को एक श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ से बस को सड़क किनारे रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में तीन श्रद्धालु घायल हुए,...

खुटार, संवाददाता। खुटार में शुक्रवार दोपहर बाद तिकुनियां पर जीवन ज्योति अस्पताल के पास श्रद्धालुओं से भरी बस का अचानक टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में तीन श्रद्धालु घायल हो गए। बहराइच जनपद के थाना मोतीपुरवा के गांव खमरिया में निवासी सत्यपाल वर्मा, शारदा प्रसाद गुरुवार को बस बुक करके गांव के ही तमोलीपुरवा, सौफीपुरवा, खमरिया और मोतीपुरवा के करीब 58 श्रद्धालुओं को बस में बैठाकर मनोना धाम दर्शन करने के लिए गए थे। शुक्रवार सुबह सभी लोगों ने मनोना धाम में दर्शन किए। सुबह 9 बजे वहां से सभी लोग बस में सवार होकर अपने घर के लिए जाने को निकले थे। दोपहर बाद 3:30 बजे के करीब बस खुटार के तिकुनिया चौराहा पर पहुंची, तभी बस का पिछला टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। इससे बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को हाईवे के किनारे नाले के पास ले जाकर रोक लिया। इस दौरान बस में सवार 40 वर्षीय सीमा कुमारी पत्नी रामसागर, 45 वर्षीय मीना पत्नी राममिलन, 40 वर्षीय रेखा देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी तमोलीपुरवा समेत करीब तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी आर के रावत मौके पर पहुंच गए। घायलों के उपचार के बाद बस गंतव्य को रवाना हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।