मेधोत्सव में होनहार मेधावी छात्र और छात्राएं सम्मानित किए गए
Shahjahnpur News - जलालाबाद के सिकंदरपुर में पीएम श्री संविलियन विद्यालय में मेधा उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण किया गया। आठ छात्रों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा में...
जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद के सिकंदरपुर अफगानान स्थित पीएम श्री संविलियन विद्यालय में धूमधाम से मेधा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा विविध विधाओं के आधार पर पुरस्कार वितरित किए गए, साथ ही राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा में पास आठ छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पास दो छात्र, विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा पास एक छात्र, अटल आवासीय परीक्षा में पास पांच छात्रों को साइकिल एवं ट्रॉली बैग का सेट दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्या गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं शाहीन अंसारी खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संयोजक माधव शुक्ला ने किया। कार्यक्रम प्रवेश, ज्ञानदीप अल्शिफा, प्रियांशु, अनस, प्रसिद्धि, शबनम, अभिषेक, रमन, गुड़िया, राखी, प्रतीक, अजय आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।