चैत्र पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Shahjahnpur News - चैत्र पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने मिर्जापुर के गंगा तट ढाई घाट पर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी और दान-पुण्य किया। पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा, जहाँ श्रद्धालुओं ने हवन...

मिर्जापुर, संवाददाता। चैत्र पूर्णिमा पर दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा तट ढाई घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान दान पुण्य के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण की कथा भी सुनी। शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा तट ढाई घाट पर गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हवन पूजन के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी तथा बच्चों के मुंडन आदि संस्कार भी कराए तथा पंड़े पुजारियों को दान दिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते गंगा तट पर पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा। घाट पर लगी अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।