कांग्रेस के घोषित अध्यक्षों का फूल माला से स्वागत
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्षों रजनीश गुप्ता और तकवीम हसन खान का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने सिटी पार्क से काफिले के साथ लोधीपुर, खिरनीबाग चौराहा और सदर में उनका स्वागत किया।...

शाहजहांपुर,संवाददाता। कई महीने के इंतेज़ार के बाद कांग्रेस के घोषित अध्यक्षों का गुरूवार को कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।लंबे समय तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे रजनीश गुप्ता को पुनः जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के रूप में तकवीम हसन खान को संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिटी पार्क आवास से गाड़ियों के काफिले के साथ लोधीपुर, खिरनीबाग चौराहा, सदर में जगह जगह स्वागत किया। दोनो ने गांधी भवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उसके बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोनों अध्यक्षों को पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ पैदल पार्टी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कार्यालय में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की माला, अल्प संख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाबी दुपट्टे से अध्यक्षों सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकताओं नेताओं का स्वागत किया। इस मौके सैकड़ों की संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।