यूपीआई हैक कर अधिवक्ता के खाते से 1.64 लाख उड़ाए
Shahjahnpur News - गन्ना शोध परिषद कालोनी के अधिवक्ता अभिषेक कुमार के साथ साइबर ठगों ने यूपीआई हैक कर लाखों की ठगी की। उनके खाते से अलग-अलग बैंकों में 1,64,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। अभिषेक ने रोजा थाने में शिकायत दर्ज...

रोजा, संवाददाता। गन्ना शोध परिषद कालोनी निवासी अधिवक्ता अभिषेक कुमार के साथ साइबर ठगो ने उनका यूपीआई हैक कर उनके खातों से लाखों से रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उनके खाते से अलग अलग बैंकों के अलग अलग खातों में रुपए ट्रांसफर किए। जानकारी होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। अभिषेक ने रोजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका एक बचत खाता बढ़ौदा यूपी बैंक शाखा लोधीपुर शाहजहांपुर में है। दो फरवरी की शाम लगभग चार बजे से लेकर 4 बजकर 41 मिनट तक उनके खाते से अलग अलग किस्तों में 1 लाख 64 हजार यूपीआई के माध्यम से अलग अलग पांच खातों में ट्रांसफर हो गए। जबकि उन्होंने यह ट्रांजेक्शन किया ही नहीं। उनके फोन पर रुपए कटने का मैसेज आने पर उनके साथ ठगी हो जाने का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत 1930 पर फोन करके नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक से उन्हें उन पांच खातों की जानकारी मिलने पर थाने में तहरीर देकर साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।