बेटी पलक की हालत नाजुक, लखनऊ में आईसीयू में भर्ती, अग्निशमन अधिकारी ने बताए बचाव के
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के लिल्थरा गांव में सिलेंडर लीक से हुई दुर्घटना में तीन वर्षीय पलक गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। उसके...

शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के लिल्थरा गांव में रविवार शाम सिलेंडर लीक होने से हुए हादसे में झुलसी तीन वर्षीय मासूम पलक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उसे शाहजहांपुर से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है और उसे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पलक के पिता वीरेंद्र सिंह, जो दिल्ली में काम करते हैं, हादसे की सूचना मिलते ही रात करीब दो बजे शाहजहांपुर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में पत्नी साधना, भाई अजय, बेटे कृष्णा और भतीजे आरव को देखने के बाद वह सोमवार सुबह लखनऊ रवाना हुए और बेटी को आईसीयू में देख भावुक हो गए। बाकी के चार झुलसे हुए सदस्य साधना, अजय, कृष्णा और आरव का इलाज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और सभी अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।