गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए: डीएम
Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। शाहजहांपुर में लगभग 40 किमी का कार्य चल रहा है। डीएम ने शेष...

शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश द्विवेदी के साथ मेरठ से प्रयागराज तक 596 किलोमीटर लंबे बन रहे, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जोकि गंगा एक्सप्रेस वे का लगभग 40 किमी का निर्माण कार्य जनपद क्षेत्र में कराया जा रहा है, डीएम ने एक्सप्रेस वे के शेष कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी, ब्रिज एवं इंडस्ट्रियल कॉरिडोर आदि निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने कार्य में तेजी और गुणवत्ता के साथ काम को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।