Earth Day Seminar at Swami Shukdevanand College Highlights Environmental Responsibility पृथ्वी के प्रति अपना कर्तव्य समझें : प्रभात, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsEarth Day Seminar at Swami Shukdevanand College Highlights Environmental Responsibility

पृथ्वी के प्रति अपना कर्तव्य समझें : प्रभात

Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय ने विश्व पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रो़ प्रभात शुक्ला ने पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी पर जोर दिया। प्राचार्य प्रो़ आरके आजाद ने विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी के प्रति अपना कर्तव्य समझें : प्रभात

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो़ प्रभात शुक्ला ने कहा कि, हम सभी को पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भले ही एक पौधा आरोपित करें, किंतु उसका संरक्षण बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य की भांति करें। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो़ आरके आजाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हम सब तेज रफ्तार के साथ विकास की दौड़ में शामिल हो रहे हैं, किंतु उस विकास की वजह से कहीं न कहीं विनाश भी हो रहा है। हमें अपनी गतिविधियों को इस तरह से अंजाम देना चाहिए कि अधिकतम विकास के साथ न्यूनतम विनाश हो। विज्ञान संकाय के सहसंकायाध्यक्ष डॉ़ आलोक सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि, आज हमारी प्रत्येक गतिविधि कार्बन उत्सर्जन का कारण बन रही है। कार्यक्रम के संयोजक एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ़ शिशिर शुक्ला ने विद्यार्थियों को वर्ष 2025 के पृथ्वी दिवस की थीम हमारी ताकत हमारा ग्रह से परिचित कराते हुए पर्यावरण से संबंधित विभिन्न ताजा रिपोर्टों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो़ आजाद के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजनंदन सिंह राजपूत ने तथा धन्यवाद ज्ञापन हर्ष पाराशरी ने किया। कार्यक्रम में अमित कुमार, चंदन गोस्वामी, डॉ़ संदीप दीक्षित, सत्येंद्र कुमार सिंह, अमितराज, प्रशांत शर्मा, अखिलेश तिवारी आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।