Fire Safety Awareness Program Held in Shahjahanpur Schools अग्निश्मन सप्ताह के तहत स्कूलों में आग बुझाने के तरीके बताए , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFire Safety Awareness Program Held in Shahjahanpur Schools

अग्निश्मन सप्ताह के तहत स्कूलों में आग बुझाने के तरीके बताए

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत दो प्रमुख विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अग्निशमन अधिकारी डॉ. बीएन पटेल ने छात्रों और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 16 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
अग्निश्मन सप्ताह के तहत स्कूलों में आग बुझाने के तरीके बताए

शाहजहांपुर, संवाददाता। अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के दो प्रमुख विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी डॉ बीएन पटेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, ग्राम मधवामई, निगोही रोड तथा चंद्रशेखर बाल विद्या मंदिर, ग्राम सुरक्कापुर, निगोही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. बीएन पटेल ने विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं और स्टाफ को आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग का लाइव डेमो भी दिया और उपस्थित लोगों को इन उपकरणों के संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस तरह की जागरूकता न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि आपात स्थिति में जानमाल की रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने भी सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा दूर की और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।