Fraudulent Land Deal Four Arrested for Cheating 4 Lakh दूसरे की जमीन को अपना दर्शाकर चार लाख ठगे, मुकदमा , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFraudulent Land Deal Four Arrested for Cheating 4 Lakh

दूसरे की जमीन को अपना दर्शाकर चार लाख ठगे, मुकदमा

Shahjahnpur News - बंडा में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 2013 में कुछ लोगों ने उसकी ज़मीन को अपने नाम बताकर चार लाख रुपए ठग लिए। जब पीड़ित ने भूमि की जाँच करवाई, तो पता चला कि जमीन दूसरे के नाम पर थी। न्यायालय के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे की जमीन को अपना दर्शाकर चार लाख ठगे, मुकदमा

बंडा। दूसरे की जमीन को अपना दर्शाकर चार लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना क्षेत्र के बौठा जमालपुर निवासी राम गुलाम ने न्यायालय में बताया कि गांव बाजपुर केशरी निवासी चन्द्रिका प्रसाद, अशोक कुमार,अरविंद वीर वर्ष 2013 में उसके पास आये, और खतौनी दिखाते हुए भूमि को चंद्रिका का बताते हुए भूमि का एक तिहाई अपनी आवश्यकता को लेकर बेचने की बात कही। वह उन लोगों की बातों में आ गया और चार लाख रुपए देकर रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा करा लिया। जब उक्त जमीन का नामांतरण नहीं हुआ तो पीड़ित ने अधिवक्ता के माध्यम से मुआइना कराया। तो पता चला उक्त जमीन देवनरायन के नाम दर्ज है। तब उसे अपने को ठगे जाने का अहसास हुआ। पीड़ित ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने व अधिकारियों के चक्कर काटे। लेकिन कहीं भी उसे न्याय नहीं मिल सका। फिर पीड़ित ने न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।