हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से नरई जलकर राख
Shahjahnpur News - बुधवार को तेज हवा के कारण 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी ने आंग गांव के पास नरई में आग लगा दी। इससे दयाशंकर, ऋषि पाल और अन्य किसानों की कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर...

हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई जिससे कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई आंग गांव के किनारे पहुंच गई जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बुधवार को बड़ा के गांव बौठा जमालपुर होते हुए 33केवीहाई वोल्टेज की लाइन निकली हुई है, तेज हवा के कारण लाइन से निकली चिंगारी से भूषा बनाने वाली नरई में आग लग गई, जिससे कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई। गांव लालपुर आजादपुर निवासी दयाशंकर की 12 एकड़, ऋषि पाल की चार एकड़, विनोद की चार एकड़, रवि की दो एकड़, हरिशंकर की दो एकड़ व ऐसे ही तमाम लोगों की सेंकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। तेज हवा के कारण आंग लालपुर गांव के पास पहुंच गई बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चलाकर आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।