High Voltage Line Sparks Fire Several Acres of Crop Burnt in Village हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से नरई जलकर राख, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsHigh Voltage Line Sparks Fire Several Acres of Crop Burnt in Village

हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से नरई जलकर राख

Shahjahnpur News - बुधवार को तेज हवा के कारण 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी ने आंग गांव के पास नरई में आग लगा दी। इससे दयाशंकर, ऋषि पाल और अन्य किसानों की कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से नरई जलकर राख

हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई जिससे कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई आंग गांव के किनारे पहुंच गई जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बुधवार को बड़ा के गांव बौठा जमालपुर होते हुए 33केवीहाई वोल्टेज की लाइन निकली हुई है, तेज हवा के कारण लाइन से निकली चिंगारी से भूषा बनाने वाली नरई में आग लग गई, जिससे कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई। गांव लालपुर आजादपुर निवासी दयाशंकर की 12 एकड़, ऋषि पाल की चार एकड़, विनोद की चार एकड़, रवि की दो एकड़, हरिशंकर की दो एकड़ व ऐसे ही तमाम लोगों की सेंकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। तेज हवा के कारण आंग लालपुर गांव के पास पहुंच गई बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चलाकर आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।