राष्ट्रीय गन्ना सम्मेलन में प्रगतिशील किसान कौशल हुए सम्मानित
Shahjahnpur News - फोटो 4: भारतीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय गन्ना सम्मेलन में प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा को सम्मानित किया गया
शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले के किसान कौशल मिश्रा ने गन्ना और सहफसली खेती में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने लखनऊ में राष्ट्रीय गन्ना सम्मेलन में पुरस्कार पाकर एक बार फिर से जनपद का परचम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लहराया है। भारतीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय गन्ना सम्मेलन में गन्ना उत्तपादन एवं प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त गन्ना आयुक्त व्यवस्थापक
प्रणय सिंह रसप्पा विस्वनाथन, निदेशक भारतीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ के डा. सुशील सोलोमन, वैज्ञानिक भारतीय गन्ना अनुसंधान केन्द्र समीर सिन्हा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम चीनी मिल ने कौशल मिश्रा की आधुनिक खेती करने की प्रशंसा की करते हुए बताया कि कौशल मिश्रा गन्ना खेती में 2630 कुन्तल प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन किया एवं ,सहफसली मशीनरी कारण व वैज्ञानिक विधि अधिक से अधिक का प्रयोग करके जिससे गन्ने का उत्पादन अधिक हो और उत्पादन लागत कम की जा सके इस पर लगातार कार्य किए जा है।इस दौरान अतिरिक्त गन्ना आयुक्त ने कौशल मिश्रा को स्मृति चिन्ह और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।इस दौरान पवन मिश्रा, विनीत मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, रहीश मियां ,अभय शर्मा, मयंक दीक्षित, विजय मिश्रा, संजीव मिश्रा, विकास शर्मा गौरव ,मोहित सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।