सांड़ के हमले से घायल युवक ने तोड़ा दम
Shahjahnpur News - खुटार में एक युवक रामकुमार, जो साइकिल मिस्त्री था, सांड़ के हमले में घायल हो गया। उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर लौट आए। यह घटना गांव रुजहाकलां...

खुटार, संवाददाता। सांड़ के हमले से घायल युवक ने मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया है। परिजन शव लेकर घर लौट आए हैं। गांव रुजहाकलां निवासी 48 वर्षीय रामकुमार साइकिल मिस्त्री था और गांव की मोड़ पर खोखा रखा हुआ है। गुरुवार सुबह दुकान पर गए हुए थे। दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे बाथरूम के लिए खोखा के पीछे की तरफ गए, जहां सांड़ ने रामकुमार पर हमला कर दिया। आसपड़ोस मौजूद लोगों ने सांड़ को लाठी डंडों से भगाया। इसके बाद सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायल को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, रामकुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।