Mayor Archana Verma Inspects Ward for Cleanliness Survey in Shahjahanpur जियाखेल पहुंचीं महापौर, स्वच्छता का लिया फीडबैक, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMayor Archana Verma Inspects Ward for Cleanliness Survey in Shahjahanpur

जियाखेल पहुंचीं महापौर, स्वच्छता का लिया फीडबैक

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा प्रतिदिन वार्डों का निरीक्षण कर स्वच्छता सर्वेक्षण में सुधार करने में जुटी हैं। गुरुवार को उन्होंने वार्ड नंबर 19 जियाखेल में वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
जियाखेल पहुंचीं महापौर, स्वच्छता का लिया फीडबैक

शाहजहांपुर, संवाददाता। संचारी रोगों से रोकथाम एवं नगर निगम को स्वच्छता रैकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त हो, इसके लिए महापौर अर्चना वर्मा प्रतिदिन स्वयं वार्डों में जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण कर रही है।

इसी क्रम में गुरुवार सुबह छह बजे महापौर ने नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा के साथ वार्ड नंबर 19 जियाखेल में जाकय वार्डवासियों की समस्याओं को सुना और वार्ड का निरीक्षण किया। जिसमें सड़क, नाली, नाला, हैंडपंप, सफाई व्यवस्था आदि से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए व वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाएगा। इस मौके पर उपसभापति वेद प्रकाश मौर्य, नगर आयुक्त, संयुक्त नगर आयुक्त, निर्धारण अधिकारी, मुख्य अभियन्ता निर्माण, प्रकाश अधीक्षक व वार्डवासी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।