मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला
Shahjahnpur News - रवीना की शादी 2012 में इसरार के बेटे मासूक से हुई थी। रवीना के दो बेटियां हैं, लेकिन ससुराल वाले उसे पुत्र न होने पर परेशान करते हैं। पति ने बिना बताये दूसरी शादी कर ली और उसे मारपीट कर घर से निकाल...

रोजा। पुत्र न होने पर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। रहीमपुर गांव के रहने वाले लाल मोहम्मद की लड़की रवीना का निकाह 2012 में जलालनगर निवासी इसरार के लड़के मासूक से हुआ था। रवीना के दो बेटियां है, रवीना ने थाने रिपोर्ट लिखवाई कि, उसके पुत्र न होने के कारण ससुराल वाले उसे परेशान करते है। उसके पति मासूक, ससुर इसरार, सास रुकसाना, सहित ननद और जेठ फरियाद उसे परेशान कर रहे है। उसकी बिना मर्जी के पति मासूक ने दूसरी औरत के साथ निकाह कर लिया है।
उसे मारपीट कर बेटियों के साथ घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।