Public Grievance Redressal DM Addresses Citizen Issues in Shahjahanpur पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य : डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPublic Grievance Redressal DM Addresses Citizen Issues in Shahjahanpur

पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य : डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया। कई शिकायतकर्ताओं के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 2 May 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य : डीएम

शाहजहांपुर, संवाददाता। सीएम के निर्देशन पर रोजाना सुबह 10 से 12 बजे आयोजित होने वाले जनता दर्शन में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनसुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं और शिकायतें डीएम ने सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कराया। जो शिकायतकर्ता काफी दिनों से चक्कर काट रहे थे, उनके लिए संबधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण को निर्देशित किया।

डीएम बोले कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाना है। सभी समस्याओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जाएगा। जनता से सीधा संवाद आगे भी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन जैसे कार्यक्रम जनहित की मूल भावना को साकार करते हैं। सभी नागरिक जनता दर्शन में अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को बता सकते हैं तथा जानकारी साझा कर सकते हैं। जनता हमारे लिए सर्वोपरि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।