चेकिंग अभियान के दौरान 418 यात्री पकड़े
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एंबुस टिकट चेकिंग अभियान में 123 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और 58 हजार 10 रुपये वसूल किए गए। इसके अलावा, 278 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से एक लाख 17 हजार 685...

शाहजहांपुर, संवाददाता। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एंबुस टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट के यात्रियों को पकड़ा गया। चेकिंग अभियान के तहत 123 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 58 हजार 10 रुपए का राजस्व वसूल किया गया। इसी तरह 278 अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों एक लाख 17 हजार 685 रुपए वसूल किया गया। कुल 418 यात्रियों से करीब एक लाख 78 हजार 995 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने गंदगी देखते हुए सफाई कर्मचारी के ठेकेदार पर सात हजार 34 रुपए का जुर्माना लगाया। चेकिंग अभियान में कई जनपदों के करीब 25 टीटीई तथा चार आरपीएफ कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।