सिद्ध बाबा देवस्थान गुलौला खेड़ा में हुई कथा
Shahjahnpur News - मदनापुर में चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती के अवसर पर सिद्ध बाबा देवस्थान गुलौला खेड़ा में सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ। ददरौल विधायक अरविंद सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भंडारे का प्रसाद वितरण...

मदनापुर। चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सिद्ध बाबा देवस्थान गुलौला खेड़ा में सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ, जिसमें ददरौल विधायक अरविंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र पाल सिंह, पप्पू भैया भट्ठा वाले और अमित सिंह प्रधान ने मिलकर किया। आयोजन के दौरान भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों सभी ने यज्ञ के बाद सत्यनारायण की कथा सुनी और प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय चौहान, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह राठौड़, महामंत्री शिवओम वर्मा, सर्वेश कुमार मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन प्रताप सिंह चौहान दीपू और प्रभाकर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।