घंटी बजाओ: वन विभाग की एनओसी का फंसा पेंच, लिपुलेक-भिंड राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण अटका
Shahjahnpur News - योगी सरकार ने सड़कों के निर्माण का दावा किया है, लेकिन शाहजहांपुर में जलालाबाद और गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाला फोरलेन मार्ग वन विभाग की एनओसी न मिलने से लटका हुआ है। दो साल से फाइलें इधर-उधर हो रही...

जहां योगी सरकार सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण कराने के नाम पर बड़े बड़े दावे व लाखों रुपये खर्च कर प्रचार प्रसार करती है। वहीं वित्त मंत्री के गृह जनपद में विभागीय पेंच में फंसने से शाहजहांपुर के बरेली मोड़ से जलालाबाद गंगा एक्सप्रेस-वे व भगवान परशुराम जन्म स्थली को जोड़ने वाला फोरलेन मार्ग वन विभाग की एनओसी न मिल पाने से समय सीमा बीत जाने के बाद भी बन नहीं पा रहा है। जिससे हजारों मुसाफिरों व भारी वाहनों को तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त मार्ग का चौड़ीकरण- सदृढीकरण को लेकर राजस्व विभाग और वन विभाग के बीच लगभग 2 साल से फ़ाइल इधर से उधर हो रही है। इसके चलते जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे व जलालाबाद में भगवान परशुराम जी की जन्म स्थली को जोड़ने वाले इस राज्य मार्ग (लिपुलेक भिंड राज्य मार्ग संख्या 29) का निर्माण अधर में लटका हुआ है। 294 करोड़ की लागत वाले इस मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग एसएस इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ से करा रहा है। उक्त मार्ग का निर्माण जुलाई 2023 में शुरू हुआ था और कार्य को 31 जनवरी 2025 यानि कुम्भ प्रारम्भ होने से पहले पूरा होना था। मगर इस मार्ग की पटरियों पर आने वाल हिस्सा वन संरक्षित क्षेत्र में आता है। जिससे कारण वन विभाग से बगैर अनापत्ति प्रमाण मिले मार्ग के दोनों तरफ चौड़ीकरण से प्रभावित 5786 पेड़ो की कटाई के बगैर मार्ग का चार लेन में परिवर्तित करने का सपना पूरा नही हो पा रहा है। इस मार्ग पर जनपद का औधोगिक क्षेत्र भी पड़ता है,जिसमे मुख्य रूप से पिपरोला में मेडिकल कॉलेज, कृभको फर्टिलाइजर फैक्ट्री, जमौर में इंडियन ऑयल का बॉटलिंग प्लांट व अन्य कई फैक्टरियां स्थित हैं। साथ ही मार्ग से विकास खंड ददरौल, कांट, मदनापुर, तहसील व ब्लॉक जलालाबाद, थाना कांट और कोतवाली जलालाबाद को जोड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।