गुरुद्वारा के सामने शराब की खुली दुकान, मुख्यमंत्री को भेजा पत्रत्र
Shahjahnpur News - खुटार में तिकुनिया चौराहा पर गुरुद्वारा के सामने शराब की दुकान खोली गई है, जिसके विरोध में सिख समुदाय ने थाने में ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन पर कई प्रमुख सेवादारों और समाज...

खुटार, संवाददाता। खुटार में तिकुनिया चौराहा पर गुरुद्वारा के सामने शराब की दुकान खोली गई है। इसके विरोध में गुरुद्वारा के सेवादार और क्षेत्रीय सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा में एकत्र हुए और वहां से खुटार थाने पहुंचकर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत को मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन सौंपा। उधर, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद सिख समुदाय के लोग वापस लौट गए। ज्ञापन में गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार दलजिंदर सिंह, गुरुसेवक सिंह, पाल सिंह, गुरमुख सिंह, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह, बल्ला सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदेव सिंह, सतनाम सिंह, निशांत सिंह, राजवीर, हरदीप सिंह, मनदीप सिंह, अमरीक सिंह आदि सिख समाज के लोगों के हस्ताक्षर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।