सपा जिलाध्यक्ष ने अभियान चलाकर लोगों जागरूक किया
Shahjahnpur News - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में सिधौली में पीडीए चर्चा कार्यक्रम हुआ। इसमें दुकानदारों और ग्राहकों को पर्चा बांटकर बाबा साहब अंबेडकर की धरोहर, संविधान और आरक्षण को...

समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशनुसार विधानसभा के ब्लाक सिधौली में सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों को पर्चा बांट कर चर्चा की। समाज के समस्त सदस्यों से आवाहन किया कि वह एकजुट होकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन व धरोहर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें। इस अवसर पर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, सपा जिला सचिव डॉक्टर लालजीत वर्मा, संतोष गुप्ता, राकेश गुप्ता, सर्वेश, इस्लामुद्दीन, रईसुद्दीन, दानिश, सुरेश राठौर, रामसनेही, सोनपाल राठौर, हसन मंसूरी, नीरज कुमार कश्यप, आरिफ खान, यश मौर्य, शैलेंद्र मौर्य, अभय गौतम आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।