फागिंग- एंटीलार्वा छिड़काव कागजों तक सीमित
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में गर्मी के मौसम में संचारी रोगों का खतरा बढ़ गया है। नालियों और खाली प्लॉटों में जलभराव से मच्छरों की संख्या बढ़ी है, जिससे मलेरिया और डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। नगर निगम और...

शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी मौसम में संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें मलेरिया, बुखार आदि की संभावना बनी हुई है। महानगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों की रोकथाम को संचारी अभियान तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन महानगर क्षेत्र में अभी भी कही कही नाला, नलियों की ठीक से सफाई न हो पाने से जगह-जगह गंदगी व कूड़े-कचरे के ढेर लगे हैं। खाली प्लाटों व नालों के आसपास जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं, नगर निगम व मलेरिया विभाग फॉगिंग व एंटीलार्वा छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बंगलों तक धुआं उड़ाकर फॉगिंग की औपचारिकता तो आप पूरी करते हुए देख सकते हैं, लेकिन कई ऐसे वार्ड जहां पर नियमित फांगिग न होने से मोहल्ले वाले परेशान है। महानगरवासियो ने नियमित फांगिग व दवा छिड़काव कराने की मांग जिम्मेदारों से उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।