चाकुलिया: प्रखंड सभागार में बैठक कर जिला के पदाधिकारियों ने योजनाओं की ली जानकारी
चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पीएमएवाईजी के जिला समन्वयक और प्रखंड समन्वयक ने पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा और अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली गई। सभी...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पीएमएवाईजी के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा और प्रखंड समन्वयक विकास सिंह ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा भी उपस्थित थीं। पदाधिकारियों ने पंचायतवार मनरेगा,आबुआ आवास समेत पंचायत में चल रही अन्य विकास योजनाओं की पूर्ण जानकारी ली।पदाधिकारियों ने सभी पंचायत सचिवों को पंचायतों में लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और नये अबुआ आवास के लाभुकों से आवेदन लेकर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।