Thieves Steal Cash and Jewelry from Farmer s Home in Unkalan Village घर से चोरों ने खंगाला बक्सा, लाखों का सामान चोरी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThieves Steal Cash and Jewelry from Farmer s Home in Unkalan Village

घर से चोरों ने खंगाला बक्सा, लाखों का सामान चोरी

Shahjahnpur News - निगोही के ऊनकलां गांव में एक किसान के घर से चोर 19 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर चोरी कर फरार हो गए। किसान नजर अहमद ने रात में परिवार के साथ सोने के बाद सुबह चोरी की जानकारी दी। पुलिस ने वक्शा बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
घर से चोरों ने खंगाला बक्सा, लाखों का सामान चोरी

निगोही। ऊनकलां गांव में एक किसान के मकान से चोर नकदी,जेबर समेत हजारों का सामान चोरी कर फरार हो गए। थाना निगोही के ऊनकलां गांव निवासी नजर अहमद बुधवार रात खाना खाकर परिवार के साथ आंगन में सो गया। मेन गेट पर दरबाजा न होने से रात में किसी समय चोर घर में घुस आए, और कमरे में रखा वक्शा निकाल ले गये। सुबह गांव के मोहम्मद नूर टहलने गए,तो गांव के बाहर नाले के पास वक्शा देख चौक गए। किसान बही में नाम देख मोहम्मदनूर ने नजर अहमद को सूचना दी। वक्शे को पहचान पुलिस को खबर दी। नजर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, वक्शे में 19 हजार रूपये नकद के साथ सोने के कुंडल, चूड़ी, पायल आदि कीमती सामान रखा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद वक्शा नजर अहमद को सुपुर्द कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।