Tragic Accident on Ganga Expressway Biker Killed Another Seriously Injured सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident on Ganga Expressway Biker Killed Another Seriously Injured

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Shahjahnpur News - मदनापुर में एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बैठे 60 वर्षीय रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। राम सिंह अपने बेटे के नवोदय विद्यालय में प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

मदनापुर, संवाददाता। मदनापुर ब्लाक क्षेत्र में मंगलवार एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। यह हादसा गंगा एक्सप्रेसवे पहले हुआ। हादसे में बाइक सवार राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर बैठे 60 वर्षीय रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। राम सिंह के छोटे बेटे भानु प्रताप का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ था, प्रवेश के लिए जरूरी कागजात तैयार कराने के लिए वह बाइक से मदनापुर गए थे। वापस घर जाते वक्त हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे से पहले मंगलवार शाम को बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी। जिसमें राम सिंह की मौत हो गई। बाइक पर बैठे बुजुर्ग रामनिवास गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें मदनापुर सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

राम सिंह के चार बच्चे है, जिसमें सबसे बड़ा 18 साल का सोविंदर, 16 साल की बेटी प्रतिमा, 14 साल का बेटा सूर्य प्रताप और 12 साल का सबसे छोटा बेटा भानु प्रताप है। राम सिंह की मौत की खबर से पत्नी अर्चना देवी बार बार बेसुध हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।